BHOPAL: जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड मुख्यालय में आयोजित मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार परिवेदना शिविर जिसमें शिक्षा विभाग के अधीन तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के साथ साथ अध्यापक एवं शिक्षक संवर्ग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधी आवेदकों के आवेदन पत्र प्राप्त कर निराकरण किया जाना था। जे डी कार्यालय के सहायक संचालक टी पी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी एन शुक्ला, सुजीत मिश्रा एपीसी रमसा, मान सिंह उईके विकास खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा प्रत्येक संकुल से आए अध्यापक शिक्षक बंधुओं के समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र दर्ज कराए गए साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी पी एन शुक्ला द्वारा आश्वस्त किया गया कि हर हाल में 1 सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
समस्याओं के निराकरण ना करने पर संबंधी अधिकारियों प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी के नेतृत्व में अध्यापकों का एक दल सहायक संचालक टी सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी पी एन शुक्ला से मिलकर उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन के अध्यापकों को डीए एरियर के भुगतान ना होना एवं फरवरी माह से वेतन ना मिलने की समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर सहायक संचालक ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य तथा उनके अमले को तलब कर सख्त हिदायत दी गई तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वेतन भुगतान में स्टाफ, कंप्यूटर, भवन के साथ साथ स्वान कनेक्शन ना होने को कारण बताया गया जिस पर सहायक संचालक जी ने उत्कृष्ट विद्यालय के तीन कमरों को बीईओ कार्यालय हेतु प्रदाय करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए उक्त भवन में स्वान कनेक्शन के साथ ही एक कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए तथा भविष्य में अध्यापकों के वेतन एवं डीए एरियर संबंधित स्वत्व में विलंब ना करने की चेतावनी दी गई।
इसी तरह जिले के सीधी ब्लाक में जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा, जिला प्रवक्ता रमेश पांडे ,ब्लॉक अध्यक्ष सुख धाम सिंह जिला सचिव अरुण सिंह, जिला संयोजक डॉक्टर राजेश पांडे, मझौली में ब्लॉक अध्यक्ष विनय मिश्रा तथा सिहावल में ब्लॉक अध्यक्ष संतोष प्रजापति के नेतृत्व में अध्यापकों की शिकायतों को दर्ज कराया गया। रामपुर नैकिन के परिवेदना शिविर में रमेश विश्वकर्मा अमरेंद्र सिंह प्रेमलाल मिश्रा रजनीश मिश्रा रामकुमार कॉल शांतिलाल धनगर शारदा शुक्ला कमलेश मिश्रा कमलेश शुक्ला सुधा तिवारी आशुतोष पांडे शिवानंद श्रीवास्तव शेर बहादुर पटेल आदि ने अध्यापकों की शिकायतों को दर्ज कराने में अहम भूमिका का निर्वहन किया।