GWALIOR: मां के साथ बाजार जा रही छात्रा को दो युवक आकर छेड़ने लगे। मां जब बेटी को बचाने आई तो युवकों ने उनके साथ झूमाझटकी कर सड़क पर मारपीट कर दी। घटना रविवार शाम बहोड़ापुर के तिजुआपुरा इलाके की है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बहोड़ापुर के तिजुआपुरा इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय बीए की छात्रा रविवार शाम अपनी मां के साथ घर से बाजार जाने के लिए निकली थी। मां आगे जा रही थी और छात्रा कुछ पीछे चल रही थी। तभी पास ही रहने वाले साहिल यादव व राजू सिंह यादव आए और उन्होंने छात्रा को अश्लील कमेंट्स किए पर छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया तो युवकों ने हाथ पकड़ लिया।
जिस पर छात्रा चिल्लाई तो उसकी मां बचाने आई तभी युवकों ने छात्रा की मां के हाथ पकड़कर मारपीट कर दी। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।