BHOPAL: चुनावी तैयारी में जुटी बीजेपी ने शुक्रवार को भोपाल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली. प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि चुनावी साल में किसी तरह की अनर्गल टिप्पणी से बचें. राकेश सिंह ने संबंधित क्षेत्रों के विधायकों और पदाधिकारियों को इस बात की ज़िम्मेदारी सौंपी है कि वो यह अभी से सुनिश्चित करना शुरू कर दें कि अब अधिकांश समय जनता के बीच गुजारें. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नजर रखने के साथ कांग्रेस के बयानों पर तुरंत पलटवार करने के भी निर्देश दिए.
कांग्रेस के राजभवन घेरने के मामले में राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता की इतनी भूख क्यों है ये समझ से परे है. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को फ्लोर पर आने वाले परिणाम का इंतज़ार करना चाहिए. राहुल गांधी अगर देश की तुलना पाकिस्तान से करते हैं तो दुर्भाग्यपूर्ण है. राकेश सिंह ने कहा कि किसानों के लिए इस सरकार ने जितना किया है और किसी ने नहीं किया.उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की तमाम उपलब्धियां जनता के बीच बताएं.