BHOPAL: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, सांसद और विकास यात्रा प्रभारी श्री अजयप्रताप सिंह ने बताया कि 15 मई से आरंभ हुई। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के विधायक ग्रामों की ओर कूच कर चुके है और गांवों में लोककल्याणकारी कार्यो के लिए भूमिपूजन, उदघाटन, लोकार्पण समारोहों में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पार्टी के विधायक नहीं है। जिला स्तर पर विधानसभा क्षेत्रवार विकास यात्रा का प्रभार सौंपा गया है जो टोली के साथ क्षेत्र में ग्राम संवाद जनसंपर्क में जुट गए है। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला प्रभारी तैनात कर दिए गए है, जो समन्वय और दिनवार यात्रा की समीक्षा कर रहे है।
उन्होंने बताया कि विभागीय कल्याण कार्यो का लाभ जनता तक पहुंचे इसके लिए जिलों में कार्यक्रम चल रहे है। क्षेत्रीय विधायक इन कार्यो में सहयोग कर रहे है। वन विभाग की वनोपज संग्राहकों के लिए बोनस वितरण मुहिम संग्राहकों को पादुका, साड़ी और पानी की कुप्पी वितरण का कार्य भी विधायकों के नेतृत्व में किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा इस दौरान किसान कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही है। कार्यशालाओं में किसानों को कृषि की उन्नत शैलियों, प्रौद्योगिकी में अन्नदाता बंधुओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विकास यात्राओं का 15 जून तक ग्रामवार कार्यक्रम चल रहा है। इससे पार्टी और मतदाताओं के बीच संवाद और संपर्क बढ़ेगा।