BHOPAL: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भोपाल में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने भी रक्तदान किया।
इसके पश्चात श्री चौधरी ने कहा कि हम युवाओं के लिए राजीव जी पथ प्रदर्शक है, आज युवाओं को संचार क्रांति के माध्यम से जो नई दिशा और दशा मिली है वो राजीव जी की देन है। राजीव गांधी जी हमारे ह्रदय में हमेशा जीवीत है और जीवीत रहेंगे। राजीव जी ने इस देश के युवाओं के लिए जो सपना देखा था वो संचार क्रांति के माध्यम से आज देश में युवाओं द्वारा किए जा रहे तकनीकी कार्य के रुप में पूर्ण हो रहा है। आज युवा कांग्रेस ने भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, सीहोर, दमोह, मंदसौर समेत कई जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।