BHOPAL: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने शालाओं में किशोर छात्रों को राष्ट्रीयता में संस्कारित करने के लिए उपस्थिति लेते समय छात्रों द्वारा जय हिन्द कहकर उत्तर देने की अनूठी शुरूआत की है।
आजादी के 70 वर्ष गुजरने के बाद भी शालाओं में न तो उपस्थिति के समय संबोधन के जवाब में कोई एकरूपता थी और न राष्ट्रीय भावना का स्पर्श था। हाजरी बोलेे जाने पर छात्र अलग-अलग संबोधन से अपनी उपस्थिति सूचित करते थे। राज्य सरकार ने एक अच्छी अनूठी परंपरा ईजाद की है।
छात्र नाम पुकारे जाने पर जय हिन्द कहकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। इससे जहां शैक्षणिक जगत में एकरूपता आयेगी वही किशोरों के कोमल मनमानस पर राष्ट्र के प्रतिलक्षित भावनाओं को प्रस्फुटन होगा।