BHOPAL: नगर निगम भोपाल के वार्ड क्रमांक 83 के अंतर्गत श्री नगर कॉलोनी में रविवार को शेड एवं चबूतरे निर्माण कार्य के लिए स्थानीय पार्षद श्रीमती मनफूल श्याम सिंह मीना ने रहवासियों के साथ भूमिपूजन किया पार्षद श्रीमती मनफूल श्याम सिंह मीना ने बताया कि रहवासियों की मांग पर सेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है
पार्षद ने वार्ड में चल रहे रोड निर्माण की गुणवक्ता जांची
मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत आकाश नगर में चल रहे रोड निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए जोन अध्यक्ष पार्षद श्रीमती मनफूल श्याम सिंह मीना ने चल रहे रोड निर्माण कार्य जायजा लिया वह रहवासियो को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया!