MUMBAI, अनिल बेदाग: स्टार प्लस पर अपने आगामी शो 'सबसे स्मार्ट कौन?' को लॉन्च करने के लिए तैयार रवि दुबे ने सरगुन मेहता के बारे में कहा कि वह सबसे स्मार्ट है और इसी कारण वह उनके फैसलों पर निर्भर करते हैं। यह ऐसा शो है जो आम परिवार को उनकी सामाजिक हैसियत, शिक्षा या क्षेत्र में बिना भेदभाव किए उन्हें एक साथ लेकर आ रहे हैं।
उनसे कॉमन सेंस पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। इस शो को होस्ट करने को लेकर उत्साहित रवि कहते हैं कि मुझे लगता है कि यह गेम वाकई अलग है क्योंकि यह हर किसी के कॉमन सेंस को परखेगा।
मुझे लगता है कि मेरी पत्नी सरगुन मेहता बहुत ही स्मार्ट है और मैं उनके फैसलों पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकता हूं। यह कभी रवि और सरगुन के बीच मुकाबला होता है तो यह तय है कि जीत सरगुन की ही होगी।