BHOPAL: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी ने कहा कि राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत देशवासियों को राष्ट्रगान की अनुमति न्यायालय ने ही दी है। थिएटरों में तो राष्ट्रगान का प्रचलन नया नहीं है। ऐसे में कांग्रेस को छतरपुर में राष्ट्रगान पर आपत्ति करना आ बैल मुझे मार की कहावत चरितार्थ करना है।
कांग्रेस को मुख्यमंत्री के चरित्र हनन की सियासत महंगी पडेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो राष्ट्रगान पर चर्चा करने का कोई हक नहीं है। कांग्रेस का राष्ट्र प्रेम तो स्वयं श्री राहुल गांधी ने डोकलाम गतिरोध के दौरान चीनी दूतावास में पहुंचकर चीनी राजनयिक से पोशीदा बात करके उजागर कर दिया है।
श्री कोठारी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान पहुँचकर पाकिस्तान सरकार से कांग्रेस की सत्ता बहाल करने की गुहार लगाते है।