भोपाल। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोलार की बाल उपभोक्ता इकाई की स्वर्ण जयंती पार्क भोपाल में परिचर्चा सम्पन्न हुई। परिचर्चा में बाल उपभोक्ता इकाई की प्रभारी श्रीमती किरण शर्मा ने ग्राहक जागरण विषय की महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के समक्ष रखी। परिचर्चा उपरांत प्रातः भ्रमण करने वाले कोलार रहवासियो को ग्राहक जागरण पत्रक वितरण कर खरीददारी के समय सावधानी रखने की बारीकियों से अवगत कराया गया।
श्रीमती किरण शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। आज के विद्यार्थी कल के भविष्य है। बच्चे जागरूक बनेंगे तो देश जागृत होगा। श्रीमती शर्मा ने कहा कि बच्चों के जागरूक रहने से ठगी के शिकार कम होते है। विद्यार्थियों ने ग्राहकों से होने वाली तरह-तरह की ठगी को बारीकी से समझा और अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रान्त सचिव श्री हरीश बारी, इकाई संघटन मंत्री श्री सचिन शर्मा, इकाई अध्यक्ष श्री राजकुमार चावरिया, बाल उपभोक्ता इकाई के अध्यक्ष राहुल चावरिया, सचिव श्रेयांश बारी, अनुराग वर्द्धन पाठक, चित्रांश बारी, विवेक चावरिया, हिमांश बारी, मयूर बैराड़, अंकित, अभिराज पगारे, पूण्यराज शाकल्य, प्रितेश पिल्लै, शुभम कुशवाहा, आशीष कुशवाह, प्रियांशु सिंह, आकांक्षा, कशिश, नीलेश कुमार, अभिषेक, अमीश सक्सेना, अरुण पटेल, जितेन्द्र चावरिया ने परिचर्चा और ग्राहक जागरण पत्रक वितरण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाया और रहवासियों ने विद्यर्थियो द्वारा चलाये जा रहे ग्राहक जागरण कार्यक्रम की जनसामान्य द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।