मुरैना। यहां ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है पुत्री के प्रेम विवाह करने से नाराज पिता ने उसकी हत्या कर शव चंबल नदी में फेंक दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर पिता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस चंबल नदी में मृतक युवती का शव ढूंढ़ रही है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुरैना के देवगढ़ थाना इलाके के गुर्जा गांव के रहने वाले रामवीर की बेटी आरती की शादी भिंड के बंटू राजावत से हुई थी। शादी के बाद दोनों नौकरी करने के लिए गुजरात चले गए। गुजरात में आरती को किसी अन्य युवक से प्रेम हुआ और उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया।
कुछ दिनों बाद आरती बंटू के साथ अपने मायके गुर्जा लौटी तो पिता रामवीर व पति बंटू ने सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते उसकी हत्या कर शव चंबल नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पिता व पति के खिलाफ ऑनर किलिंग का मामला दर्ज कर लिया है और मृतक युवती के शव की चंबल नदी में तलाश कर रही है।