'रेस 3' का पहला गाना 'हीरीये' रिलीज हो गया है. गाने में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस जम कर डांस कर रहे हैं. इसमें जैकलीन पोल डांस करती हुई भी दिख रही हैं. गाना रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड हो गया. यह पंजाबी गाना है, जिसे मीत ब्रदर्स, डीप मनी और नेहा भसीन ने गाया है. म्यूजिक भी मीत ब्रदर्स ने ही दिया है. फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम हैं. इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. सलमान ने इस गाने को ट्वीट किया है.
Posting #Heeriye song . pole lo . wat u think abt it ? #Race3 @SKFilmsOfficial @tipsofficial @meetbros @nehabhasin4u #DeepMoney @remodsouza @RameshTauranihttps://t.co/lJzZD96Aup— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 18, 2018