BHOPAL: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2019 तक देश के दो करोड़ परिवारों को अपने मकान के स्वामित्व का तोहफा देकर उन्हें उभरते भारत न्यू इंडिया के निर्माण की अनुभूति देने के लिए कटिबद्ध है। केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत 2022 तक पूर्ण होने वाले लक्ष्य को 2020 तक पूरा करना चाहते है। ग्रामीण भारत में 1 करोड़ मकान इस वर्ष के अंत तक बेघर परिवारों को आवंटित कर दिए जायेंगे। ग्रामीण इलाकों में रिहायशी मकानों की सबसे अधिक कमी है।
श्री गुप्ता ने कहा कि देश के जिन राज्यों में गरीबों के लिए मकान बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। केन्द्र सरकार ने अतिरिक्त आवंटन भी दिया है। उत्तर प्रदेश को साढ़े चार लाख अतिरिक्त मकान और मध्यप्रदेश को 50 हजार मकान अतिरिक्त बनाने की मंजूरी दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना आने वाले दिनों में गेम चेंजर सिद्ध होगी और बेघर परिवारों को अपने मकान का गौरव प्रदान कर उनका आत्म बल और आत्म विश्वास दोगुना करने में सफल होगी।