प्रदेश अध्यक्ष 20 को सतना, पन्ना, छतरपुर प्रवास पर

BHOPAL: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह 20 मई को प्रातः 11.15 बजे सतना से कार द्वारा कोठी नगर पंचायत प्रस्थान करेंगे। 11.45 बजे कोठी नगर पंचायत हेलीपैड पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे। 12 बजे मनकहरी में स्वतंत्रता सैनानी शहीद ठाकुर रणमत सिंह की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 1 बजे मनकहरी से कोठी होते हुए खजुराहो प्रस्थान करेंगे।