INDORE: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह 17 मई को होशंगाबाद प्रवास पर रहेंगे। आप प्रातः 8.30 बजे खजराना गणेश मंदिर के दर्शन कर 11 बजे इंदौर से डबलचैकी पहंुचेंगे। 11.55 बजे अखेपुर, 12.10 बजे राघौगढ़, 12.25 बजे करनावद, 12.40 बजे चापड़ा, 1 बजे कमलापुर, 1.15 बजे बिजवाड़, 1.30 बजे कलवार, 1.40 बजे कन्नौद, 1.55 बजे नैनासा, 2.15 बजे खातेगांव 2.25 बजे संदलपुर, 2.40 बजे पिपल्यानानकर, 2.50 बजे बोरधा, 3.20 बजे नसरूल्लागंज, 3.50 बजे रेहटी, 4.30 बजे सलकनपुर, 5.40 बुधनी, 6 बजे भोपाल तिराहा होशंगाबाद पर युवा मोर्चा द्वारा स्वागत, 6.15 बजे होशंगाबाद के संभागीय कार्यालय पर महिला मोर्चा द्वारा स्वागत, 6.30 बजे सतरस्ते पर अजा एवं अजजा मोर्चा द्वारा स्वागत, 6.45 बजे जयस्तंभ चैक पर छिन्न मस्तिका उत्सव समिति द्वारा स्वागत, 6.50 बजे हलवाई चैक पर व्यापारी प्रकोष्ठ महासंघ द्वारा स्वागत, 7 बजे झंडा चैक पर नगर भाजपा एवं सिंधी समाज द्वारा स्वागत, 7.15 बजे एसएनजी चैराहे पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा स्वागत, 7.30 बजे संभागीय बैठक में शामिल होंगे। 9 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट पश्चात रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।